अलवरराज्य

बडौदा नरेश खाटू वाले श्री श्याम प्रभू के प्रथम पाटोत्सव पर विशाल संकीर्तन महोत्सव व विशाल भण्डारे का आयोजन

बडौदा नरेश खाटू वाले श्री श्याम प्रभू के प्रथम पाटोत्सव पर विशाल संकीर्तन महोत्सव व विशाल भण्डारे का आयोजन


रामबाबू शर्मा बड़ौदामेव कस्बे स्थित रत्न कुंज कॉलोनी मे श्री श्याम बाबा के मंदिर पर बडौदा नरेश खाटू वाले श्री श्याम प्रभू का संकीर्तन महोत्सव व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण साहू व मुकेश अग्रवाल ने बताया कि परम पूज्य गुरुजी आचार्य श्री ललित मोहन ओझा पीठाधीश्वर प्रेमपीठ (तिजारा ) के पावन सानिध्य में श्याम प्रेमियों की नगरी बड़ौदामेव एक बार फिर श्याम रंग में रंगने वाली है। श्री श्याम सखा मंडल के तत्वावधान में कस्बे की रत्न कुंज कॉलोनी मे श्री श्याम बाबा के मंदिर पर मंदिर के प्रथम पाटोत्सव के उपलक्ष्य में श्याम बाबा के संकीर्तन महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूम धाम से होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर श्री श्याम प्रेमियो में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।
जिसमे मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह रहेंगे।अध्यक्षता पंचायत समिति गोविंदगढ़ प्रधान रसनम गोपाल चौधरी द्वारा की जायेगी।अतिथिगण में शिव सिंह भोंट पूर्व महापौर भरतपुर,बड़ौदा मेव नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रूपचन्द रहेगी।

21फरवरी को होगा जागरण का आयोजन

कस्बे के रत्न कुंज मे श्री श्याम बाबा के मंदिर पर 7:15 बजे से श्याम बाबा का विशाल श्याम कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अखण्ड ज्योति,आकर्षक श्रृंगार,इत्र पुष्प वर्षा,भव्य आतिशबाजी की जायेगी।कीर्तन में जाने-माने कलाकारों
भावना भदोरिया ग्वालियर,कान्हा व्यास ग्वालियर,वरदान वंदन दिल्ली, धर्मवीर बृजवासी पहाड़ी द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा।

22 फरवरी को होगा विशाल भण्डारे का आयोजन

कस्बे के रत्न कुंज श्री श्याम बाबा के मंदिर पर में सुबह 9:15 से बाबा का विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा जिस में हजारों की सख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button