
स्कूल विकास के लिए पुस्तकालय कार्मिक ने दिए 21 हजार रुपए, स्टाफ ने किया सम्मान
वजीरपुर 11फ़रवरी अमिता मीना उपखंड क्षेत्र के राउमावि खड़ीप में विकास कार्यों के लिए विधालय के पुस्तकालय कार्मिक बिजेंद्र कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष की ओर से 21 हजार रुपए की सहायता राशि सोमवार को केरियर मेले के उपलक्ष्य में विधालय भामाशाह के रूप में विधालय विकास हेतु 21000 हजार रूपए दिए इस अवसर पर संस्था प्रधान गंगाराम मीना मय समस्त विधालय स्टाफ ने पुस्तकालय अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार को साफा माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया स्थानीय विधालय इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है



