
पंजीयन विभाग एवं स्टॉक होल्डिंग के जागरुकता पोस्टर का विमोचन
’पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कहता है, अपने ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट को जाने’ नवाचार का उद्देश्य ई-स्टाम्प के सुरक्षा मानकों के प्रति आमजन को जागरूक करना
अलवर 11 फरवरी। डीआईजी पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग अलवर श्री संजय गोयल ने उप पंजीयक कार्यालय में आज ई-स्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानको के प्रति आम जनता के बीच व्यापक जागरूकता लाने तथा रजिस्ट्री एवं अन्य प्रयोजनों के लिए ई-स्टाम्प खरीदने वाले नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कहता है, अपने ईस्टाम्प सर्टिफिकेट को जाने’ नवाचार का शुभारंम किया।
डीआईजी स्टाम्प श्री गोयल ने कहा कि पंजीयन विभाग और स्टॉक होल्डिंग के नवाचार के माध्यम से मुख्य उद्देश्य अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, भिवाड़ी, नीमराणा, और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों में ई-स्टाम्प के मौजूदा सुरक्षा मानकों के प्रति व्यापक जागरूकता लाना है। साथ ही आम जनता के बीच पारदर्शिता सुनिश्चित करना और ई-स्टांप के उपयोग के दौरान ई-स्टांप की प्रामाणिकता और इसके विभिन्न सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिए सभी को शिक्षित करना है।
उन्होंने बताया कि अपनी संपत्तियों के पंजीकरण के लिए आने वाले आमजन को ई-स्टाम्पिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-स्टाम्प पेपर में मौजूद 2डी बार कोड को स्कैन कर, ई-स्टांप की प्रामाणिकता की जांच करनी चाहिए, साथ ही बदलते डिजिटल युग में आमजन द्वारा ई-स्टाम्प खरीदते समय किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए उसमें मौजूद सभी सुरक्षा मानकों की जांच करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जानकार बनिए, सतर्क रहिए।
उन्होंने ई-स्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानकों जैसे माइक्रो प्रिंट, तीन स्थानों पर वॉटरमार्क में स्टाम्प ड्यूटी, टेक्स्ट थ्रेड में भुगतान की गई स्टाम्प ड्यूटी, टेक्स्ट थ्रेड में दिनांक समय, टू डी बार कोड, असममित क्रम में प्रमाण पत्र संख्या और टेक्स्ट रिबन में एसएचसीआईएल के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान सब रजिस्ट्रार मोनिका शर्मा, स्टॉक होल्डिंग की ओर से ई-स्टाम्पिंग एरिया मैनेजर श्री पवन रुनवाल, शाखा प्रबंधक श्री आनंद प्रसाद, श्री प्रदीप, श्री दिलेंद्र, स्टाम्प विक्रेता, ए.सी.सी. सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।



