अलवरराजस्थानराज्य

पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पेयजल समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- मंत्री संजय शर्मा

पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


पेयजल समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- मंत्री संजय शर्मा


अलवर। पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने आज राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के नर्सिंग कॉलेज परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।मंत्री शर्मा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बेहद आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षित रहेगा तभी प्रकृति का संतुलन बना रहेगा। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से कहा कि चिकित्सालय परिसर में अभियान के तहत अधिकाधिक पेड़ लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को और मजबूती प्रदान करते हुए इस साल 10 करोड पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना का नाम बदलकर अब रामसेतु किया गया है, इस योजना से पूर्वी राजस्थान सहित अलवर जिला लाभांवित होगा। उन्होंने कहा कि अलवर में पानी की समस्या के समाधन हेतु सरकार द्वारा गंभीरता से काम किया जा रहा है। सिलीसेढ योजना में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा आने वाले समय में इस योजना पर तेज गति से काम होगा। अगले साल में सिलीसेढ झील का पानी शहरवासियों को मिलने लगेगा। अलवर शहर में पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में ट्यूबवेल स्वीकृत कराए गए हैं और आवश्यकता अनुसार और भी ट्यूबवेल स्वीकृत कराकर उन्हें चालू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाखेडा एनीकट को बनाने के टेंडर जारी हो चुके है। इसके बनने से शहर के जलस्तर में सुधार होाग। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु स्वयं की पूरे विधायक निधि कोष का इसमें उपयोग लिया जाएगा, ताकि अलवर शहर में गली, मौहल्लों व कॉलोनियों में आमजन को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। इस दौरान पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य  दिनेश सूद सहित चिकित्सकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button