
कृषि पर्यवेक्षक संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
ओमप्रकाश मांगलिया (जैसलमेर) कृषि पर्यवेक्षक संघ समन्वय समिति के निर्देशानुसार कृषि पर्यवेक्षक संघ जैसलमेर द्वारा सयुंक्त निदेशक कृषि विस्तार जैसलमेर के आगे अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर एवं राजस्व विभाग द्वारा जबरन थोपी जा रही गिरदावरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही संघ के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगो हेतु सयुंक्त निदेशक कृषि विस्तार जैसलमेर को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान कृषि पर्यवेक्षक जैसलमेर संघ के अध्यक्ष रामनारायण कुमावत, उपाध्यक्ष भरत वर्मा, जिला संयोजक अमनदीप सिंह, कोषाध्यक्ष अर्जुन कृषि पर्यवेक्षक मनोज एवं संघ के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



