
एडीजे कोर्ट खुलवाने के लिए एसडीम नीमराना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
(रिंकू बड़सीवाल) नीमराना बार में एडीजे कोर्ट खुलवाने के लिए एसडीम नीमराना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा एडवोकेट योगेन्द्र यादव ने बताया कि नीमराना में लम्बे समय से एडीजे कोर्ट की मांग चल रही है वकीलों के साथ जनता की भी मांग है कि कार्य की अधिकता के कारण वकीलों को नीमराना कोर्ट छोड़ बार बार बहरोड़ जाना पड़ता है। रेवन्यू कोर्ट और मुंसिफ कोर्ट नीमराना में है जबकि कोर्ट बहरोड़ में है जब तक कोर्ट नहीं खलेगा तब तक वकील अनिश्चत काल तक हड़ताल पर रहेंगे !



