
नांगल शेरपुर में आयोजित हुई समाज सुधार की पंचायत, महवा महापंचायत के सभी निर्णयो सहमति जताई।
ग्राम पंचायत स्तर पर लिए तीन अतिरिक्त निर्णय
कैलाश सत्तावन / टोडाभीम//ग्राम पंचायत नांगलशेरपुर में राधा कृष्ण मंदिर चौक के सामने गुरुवार को मीणा समाज सुधार की बैठक का आयोजन जगराम पटेल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें महवा में विगत दिनों आयोजित हुई मीणा समाज की महापंचायत के सभी 17 निर्णयो की अक्षरस पालना में पंच पटेलो व ग्रामीणों ने सहमति जताई।
मंच पर मौजूद गणमान्यो में पूर्व जिला प्रमुख प्रगतिशील किसान राजस्थान शिवदयाल मीणा, दिनेश मीणा नांगल शेरपुर,बजरंग सहाय पूर्व सरपंच, कैलाश सीबीआई, शिवचरण मीणा, पूर्व सरपंच रघुवीर मीणा, टीकाराम मीणा पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय करौली, शिवदयाल पटेल,राम प्रसाद अध्यापक, हेमंत मीना, जयराम मीणा, रोहिताश अध्यापक,टीकाराम मीणा रिटायर्ड दिल्ली पुलिस अधिकारी, हरि सिंह ठेकेदार, हंसी मीना, रामराज पहाड़ी, राम खिलाड़ी मीणा, रामदयाल मीणा रेलवे अधिकारी, केदार पटेल, राम अवतार पटेल, जल्ला
राम पटेल,राम खिलाड़ी बाबूजी पटेल, रामकेश पटेल, महेंद्र जैन पटेल आदि के साथ मौजूद ग्रामीणों की उपस्थिति में
पूर्व प्राचार्य टीकाराम मीना के द्वारा महवा महापंचायत के सभी 17 निर्णयों को ग्रामीणों के सामने सुनाते हुए कहा कि लड़की की गोद भराई व टीका प्रथा पूर्णतया बंद, शादियों में बारात दिन में जाएगी, दूल्हे की निकासी चढ़ाई पैदल यात्रा कुआं पूजन सभी कार्यक्रमों में डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी, शादियों में निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया से भेजेंगे, शादी का निमंत्रण घर पहुंचाने के लिए कोई नहीं जाएगा। किसी व्यक्ति की मौत हो जाने के दिन वहां धोती लेकर संबंधित एक व्यक्ति ही जायेगा, बहन बेटियों के विवाह भात पहरावानी के दिन तिलक करते समय भाइयों को नारियल बतासे नहीं दिये जायेंगे, शादी समारोह में तोरण के समय आतिशबाजी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।
गंगा स्नान करके आने पर बहन बेटियों की पहरावणी नहीं की जायेगी।समाज के द्वारा इस पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी सगाई के लिए लड़की देखने के लिए बेटा पक्ष व बेटी पक्ष के घर को छोड़कर तीसरी जगह पर लड़की देखनी होगी, लड़का लड़की एक दूसरे से संतुष्ट होंगे तब ही सगाई की जायेगी, बहन बेटियों के जामने में तीन बेस व साथ मे अधिकतम 11सौ रूपए ही दिए जा सकेंगे। जन्मदिन, भैया दूज पर पाबंदी रहेगी, सोशल मीडिया पर अश्लील रील फिल्म वीडियो पोस्ट करना समाज के द्वारा पूर्ण तरह पाबंदित किया गया है। समाज में होने वाले अंध विश्वास पाखंड या हवन पैदल यात्रा भंडारे व नशे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
ग्राम पंचायत स्तर पर लिए तीन अतिरिक्त निर्णय-
आयोजित पंचायत में ग्रामीण पंच पटेल व आमजन की सहमति से महवा में आयोजित महापंचायत के सभी 17 निर्णयो की सत फीसदी पालना की सपथ के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर सर्व सहमति से तीन अतिरिक्त निर्णय लिए गए हैं जिसमें किसी व्यक्ति की मौत हो जाने पर गंगा जी में अस्थि विसर्जन के लिए केवल दो व्यक्ति ही जाएंगे, बरातों में महिलाओं नहीं जाएंगी,तिए की बैठक में पक्की रसोई उपहार स्वरूप दिए जाने वाले बर्तन व अन्य बस्तु दिये जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
अंधविश्वास प्रखंड को रोककर शिक्षा में किया जाएगा धन खर्च-
आयोजित पंचायत में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा प्रस्ताव दिए गए की धार्मिक यात्रा यज्ञ हवन के साथ अन्य अंधविश्वासों पर होने वाले खर्च को रोककर इस धन को शिक्षा के क्षेत्र में लगाया जाएगा ताकि विद्यार्थी बालक बालिकाएं है संस्कार युक्त,व्यावसायिक,वैज्ञानिक विचारधारा की शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। पंचायत में नांगलशेरपुर,पहाड़ी,खिलचीपुर, शेखपुरा, अखाड़ा के गणमान्य लोग मौजूद थे।मंच का संचालन रोहतास अध्यापक द्वारा किया गया।
फोटो-नांगलशेरपुर में आयोजित समाज सुधार पंचायत



