
मोहम्मद अजीज़ का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन
बड़ौदा मेव //रामबाबू शर्मा//बडौदा मेव राजकीय कन्या महाविद्यालय बडौदामेव में विद्या संबल योजना अंतर्गत अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक मोहम्मद अजीज़ का राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा एवं साक्षात्कार पश्चात उर्दू विषय में कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ भरत लाल मीणा ने बताया कि मोहम्मद अजीज़ ने विगत तीन सत्रों से राजकीय कन्या महाविद्यालय बड़ौदा में विद्या संबल योजना के अंतर्गत पूरी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अध्यापन कार्य कराते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। मोहम्मद अजीज़ लक्ष्मणगढ़ तहसील के कफनवाड़ा गांव के मूल निवासी हैं। उनके चयन पर महाविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया है।



