
आदिवासी सेवा संस्थान का 16 फरवरी को होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह स्थिगित
राजगढ़(अलवर)।आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ -अलवर की कार्य समिति की एक विशेष बैठक मानसरोवर कॉलोनी राजगढ़ स्थित संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय पर अध्यक्ष रामकिशन आदुका की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
संस्थान के लल्लू राम खुर्द ने बताया कि इस विशेष बैठक में संस्थान के महासचिव जयनारायण खरखड़ा ने आगामी 16 फरवरी 2025 को होने वाले जिला स्तरीय मीणा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं संस्थान के कार्यालय भवन व सभागार के लोकार्पण कार्यक्रम को सावो एवं शादी विवाहो की अधिकता के चलते, समय अभाव के कारण फिलहाल स्थगित करने का प्रस्ताव रखा तथा जल्द ही आगामी दिनों में होने वाली संस्थान की साधारण सभा में कार्यक्रम की आगामी तिथि तय करने का भी प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी सदस्यों ने विचार विमर्श करने के बाद सर्व सहमति से आगामी 16 फरवरी को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया एवं आगामी दिनों में जल्दी ही साधारण सभा की बैठक बुलाकर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कार्यालय भवन व सभागार के लोकार्पण की तिथि तय करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ सदस्य से.नि. मुख्य प्रबंधक बैंक बनवारी लाल प्रागपुरा, रामचरण उकेरी, मुकेश पाटनबास, प्रधानाचार्य रामनिवास झालाटाला, पूरण, गिर्राज, विश्राम व रामखिलाड़ी आदि मौजूद रहे।



