
फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में किसानों को मिलेगी 11 अंकों की विशिष्ठ पहचान
17 से 22 फरवरी को यहां आयोजित होंगे फार्मर रजिस्ट्री शिविर
सवाई माधोपुर, 16 फरवरी अमिता मीना प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) अभियान शुरू किया गया है।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि शिविरों में किसानों की 11 अंकों की किसान आईडी तैयार करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशु पालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने किसानों से सभी आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, भूमि रिकॉर्ड, मोबाइल नंबर) लेकर किसान रजिस्ट्री शिविरों में पंजीकरण कराने की अपील की है। 17 से 22 फरवरी तक यहां लगेंगे शिविर:- जिला कलक्टर ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) अभियान तहत पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत ओलवाड़ा, चौथ का बरवाड़ा की रजवाना, मलारना डूंगर की अनियाला, बौंली की लाखनपुर, मित्रपुरा की पीपलदा, गंगापुर सिटी की उमरी, बामनवास की अमावरा, वजीरपुर की श्यारौली, तलावाड़ा की हीरापुर एवं बरनाला की जीवद में 17 से 19 फरवरी, 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत डेहकवा, चौथ का बरवाड़ा की महापुरा, मलारना डूंगर की निमोद, बौंली की कोड्याई, मित्रपुरा की बोरदा, गंगापुर सिटी की खूटला सलोना, बामनवास की चांदनहोली, वजीरपुर की खण्डीप, तलावाड़ा की बुचौलाई एवं बरनाला की फुलवाडा ग्राम पंचायत में 20 से 22 फरवरी, 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा।



