अलवरक्राइमराजस्थानराज्य

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गोवंश से भरी कंट्रा टकराई 10 गोवंशो की मौत गौ तस्कर फरार

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गोवंश से भरी कंट्रा टकराई 10 गोवंशो की मौत गौ तस्कर फरार


बड़ौदा मेव// 16 फरवरी//रामबाबू शर्मा बड़ौदामेव// दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के गोवंशो से भरी एक केन्ट्रा जयपुर की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थी तो चैनल नंबर 97+100 जयसिंह पूरा के पास साइड में खड़े ट्रक से भीड़ गई कंट्रा में गोवंश होने के कारण गो तस्कर केन्ट्रा को छोड़ कर मौके से भाग गए ।बड़ौदा मेव थाना ए एस आई चरण सिंह ने बताया कि तड़के तीन बजे गश्त के दौरान सूचना मिली कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 97+100 पर गोवंशो से भरी हुई एक कंट्रा खड़ी हुई हे सूचना पर वहा पहुंचे जहा एक कंट्रा ने ठूंस ठूंस कर गोवंश भरी हुई थी जिनको वहां मौजूद लोगो की मदद से बाहर निकाला गया तो करीब 20 गोवंश ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी जिसमे से10 गोवंश मृत पाई गई मृत गोवंशो का पोस्ट मार्टम करवाया गया तथा बाकी गोवंशो को बगड़ तिराया स्थित गो शाला में भिजवाया गया पुलिस ने मुकदमा पंजी बंद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button