राजनीतिराजस्थानराज्य

वन मंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिलेभर में समर्थको ने लगाए 1857 पौधे

जिलेभर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में समर्थकों ने पौधेरोपण, मरीजों को फल वितरण व केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया मंत्री श्री शर्मा का जन्मदिन

वन मंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिलेभर में समर्थको ने लगाए 1857 पौधे


जिलेभर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में समर्थकों ने पौधेरोपण, मरीजों को फल वितरण व केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया मंत्री श्री शर्मा का जन्मदिन


मंत्री संजय शर्मा ने परिवार के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की


अलवर 16 फरवरी। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा के 56वें जन्मदिन के अवसर पर आज उनके समर्थकों द्वारा जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मंत्री श्री शर्मा का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। मंत्री श्री शर्मा ने जन्मदिवस को हर्षोल्लास से मनाए जाने पर कार्यकर्ताओं, समर्थकों सहित सभी जिलेवासियों का आभार व्यक्त किया।

महाकुंभ में पवित्र स्नान कर लगाई आस्था की डुबकी


वन मंत्री  संजय शर्मा ने अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में संगम घाट पर पवित्र स्नान कर आस्था की डुबकी लगाकर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन सभ्यता, संस्कृति, दर्शन और हमारी शाश्वत परम्पराओं की जीवंतता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाना मेरा असीम सौभाग्य है। इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने अपने प्रतिदन एक पौधा लगाने के संकल्प के तहत प्रयागराज के सर्किट हाउस में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान श्री संदीप दायमा भी मौजूद रहे।

समर्थको ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिले में लगाए 1857 पौधे


पं. जले सिंह एवं  दिनेश गुप्ता की अगुवाई में अलवर शहर में विभिन्न स्थनों पर बडी संख्या में समर्थकों ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के एक पेड मां के नाम अभियान एवं वन मंत्री  संजय शर्मा के एक पौधा प्रतिदिन लगाने के संकल्प से प्रेरित होकर जिलेभर 1857 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंत्री  शर्मा के जन्मदिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत नवीन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से हुई जहां 311 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाकर पौधेरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। कठूमर विधायक श्री रमेश खिंची की अगुवाई में खेडली व थानागाजी, राजगढ, रैणी, किशनगढबास सहित जिलेभर में कार्यक्रताओं एवं समर्थकों ने मंत्री श्री शर्मा के जन्मदिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान समर्थकों ने कहा कि वन मंत्री श्री शर्मा के ‘एक पेड़ प्रतिदिन’ अभियान से आमजन को प्रकृति के संरक्षण की प्रेरणा मिल रही है।

मरीजों को किये फल वितरित

सुमन चौधरी की अगुवाई में महिला चिकित्सा एवं  राहुल गर्ग की अगुवाई में सामान्य चिकित्सालय व सेटेलाइट हॉस्पिटल कालाकुआं में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मरीजों व आमजन को फल वितरण किए। इसी प्रकार गौशाला में गौ सवामणी कर गाय माता को चारा खिलाया तथा जरूतमंदो को भोजन कराकर मंत्री  शर्मा का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button