
स्कूल बच्चो से मिलकर खुश हुए विदेशी यात्री।
बसवा। यूरोपीयन देश चेक गणराज्य से साइकिल द्वारा भारत यात्रा पर निकले रोमान ग्रेबसन और मिरेक ग्रेबसन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , बसवा का भ्रमण किया l भ्रमण के दौरान इन विदेशी यात्रियों ने विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों से शिक्षा के महत्व और अनुशासन पर चर्चा की l रोमान ग्रेबसन ने बच्चो को अंग्रेजी भाषा में संबोधित करते हुए शिक्षा का महत्व बताया l रोमान ने कहा कि शिक्षा व्यक्तिगत और सामाजिक विकास की एक महत्वपूर्ण आधारशिला है।
यह ज्ञान प्राप्त करने, कौशल विकसित करने और नैतिक मूल्यों को आकार देने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में कार्य करती है। छात्रों के लिए, शिक्षा केवल अकादमिक सीखने के बारे में नहीं है। बल्कि रचनात्मकता आलोचनात्मक सोच और समस्या-समाधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के बारे में भी है। यह अवसरों के द्वार खोलती है, उन्हें अपनी आकांक्षाओं को प्राप्त करने और सफल जीवन जीने के लिए सशक्त बनाती है। अन्य विदेशी यात्री मिरेक ग्रेबसन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा चरित्र विकास, अनुशासन, सहानुभूति और आत्मविश्वास पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने, सूचित निर्णय लेने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार करती है। एक सुशिक्षित व्यक्ति आर्थिक स्थिरता और व्यक्तिगत विकास सुनिश्चित करते हुए एक संतोषजनक करियर बनाने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होता है। व्याख्याता प्रकाश चतुर्वेदी व महेश वेद ने दोनों विदेशी यात्रियों को विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों को बताया और विद्यालय परिसर को दिखाया l विद्यालय उप प्रधानाचार्य सोनिया मीणा ने रोमान और मिरेक को पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा l



