
जिला शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल के मुख्यातिथ्य में हुआ शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन।
राजगढ़। बुद्धवार को राजपुर बड़ा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षिक किशोरी बाल मेला व वार्षिक उत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्यारेलाल जाटव ने की।विशिष्ट अतिथि सरपंच अंजना शर्मा,अति.मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार मीणा,डॉ.मांगी लाल,राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक ब्रजमोहन मीना रहे।प्रधानाध्यापिका सपना शर्मा ने बताया कि किशोरी बाल मेले में राजगढ़ ब्लॉक के 18 विद्यालयों के बालकों ने भाग लिया। बालिकाओं द्वारा लगाई गई सभी विषयों की लगभग 30 स्टालों का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष मुकेश सैन,पूर्व अध्यक्ष रामखिलाड़ी गुर्जर,केदार सैनी,हेमंत शर्मा,भागचंद सैनी,सपना मीना,हेमलता गुर्जर,जया शर्मा,रामपति मीना,मोनिका यादव,प्रगति विजय,मैंनका पोषवाल सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।



