
23 फरवरी 2025 को सांसेडी में होगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
संवाददाता अनिल बजाज मुंडावर// मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सासेडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में होगा मनोहर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर नीमराना के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध टीम द्वारा सभी सामान्य एवं गंभीर बीमारियों का इलाज एवं परामर्श दिया जाएगा।
जिसका समय प्रातः 9:30 बजे से 4: 00 बजे तक रहेगा। असुविधा से बचने के लिए समय से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा वह मरीज अपनी पुरानी जांच वह पर्ची साथ लेकर आवे आयोजक इंद्रजीत यादव सुपुत्र सुरेश मास्टर नितिन यादव उसे पुत्र मुकेश डीलर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9664077537,,7734834934 पर कॉल करें।



