राजस्थानराज्यसवाई माधोपुर

परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: जिला कलक्टर

जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों पर 27 हजार 4 परीक्षार्थी देंगे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा

परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: जिला कलक्टर


जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों पर 27 हजार 4 परीक्षार्थी देंगे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा


जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित


सवाई माधोुपर, 19 फरवरी। (अमिता मीना) आगामी 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान नकल एवं पेपर लीक को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल अथवा अनियमितता की सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए परीक्षा का आयोजन पूर्ण सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गए। पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां इस दौरान सतर्क एवं मुस्तैद रहेगी एवं परीक्षा का सफल एवं सुचितापूर्ण आयोजन सुनिश्चित करेंगी।
जिला कलक्टर ने एरिया मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट लगाकर परीक्षा केन्द्रों पर फिजिकल सुविधाओं का वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा को दिए है। उन्होंने राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबन्ध को पीयूष जैन को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोड़वेज की अतिरिक्त बसे लगवाकर परिवहन व्यवस्था का पुख्ता बंदोबस्त किया जाना सुनिश्चित करें। वहीं सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी को आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था मय मेडिकल स्टाफ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित:- जिला कलक्टर ने कहा कि परीक्षा के संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर परीक्षार्थी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07462-220323 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक एवं नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के तहत कारावास और जुर्माना से दण्डित किया जाएगा एवं संगीन अपराध करने पर दोषी व्यक्तियों की सम्पत्ति की कुर्की और अधिहरण भी किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिनमें 14 राजकीय एवं 20 गैर राजकीय परीक्षा केन्द्र है। उन्होंने बताया कि जिले में 27 फरवरी को प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक 8 हजार 426 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं इसी दिन द्वितीय पारी में अपरान्ह 3 बजे से सांय 5ः30 बजे तक 9 हजार 693 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार दूसरी दिन 28 फरवरी को प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक 8 हजार 885 परीक्षार्थी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा देंगे। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरकेश मीणा, सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली, जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीणा, राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक पीयूष जैन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button