अलवरराजस्थानराज्य

एसडीएम ने फार्मर आईडी शिविर का किया निरीक्षण, तीन दिवसीय यूनिक आईडी शिविर का हुआ समापन।

एसडीएम ने फार्मर आईडी शिविर का किया निरीक्षण, तीन दिवसीय यूनिक आईडी शिविर का हुआ समापन।


रामगढ़ (अलवर )करिश्मा चौधरी रामगढ़ उपखंड अधिकारी सुरेश सुरेंद्र कुमार ने राज सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष फार्मर आईडी कैंप को लेकर निरीक्षण किया।बाम्बोली ग्राम पंचायत में लगे शिविर में संबंधित कर्मचारियों को अधिक से अधिक फार्मर आईडी बनाने पर बल दिया। शिविर में 80 परसेंट आईडी कार्ड बनाए गए। जिस पर एसडीएम ने अधिकारियों की प्रशंसा की। रामगढ़ तहसीलदार ने बताया कि पीएम किसान सम्मन निधि, कृषि विभाग की योजनाएं एवं सब्सिडी फसल बीमा का लाभ के लिए फार्मर आईडी व आईडी फॉर्म रजिस्ट्री करवाने से मिलेगी। इसके लिए उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम बाम्बोली में कैंप का आयोजन किया गया।इस दौरान पंचायत राज विभाग,कृषि विभाग राजस्व आदि पांच विभागों की समस्त योजनाओं को फार्मर आईडी से जोड़ा गया। इस अभियान के दौरान जन्म मृत्यु पंजीकरण पत्र, लंबित पट्टों का निस्तारण एवं घुमंतू व अर्ध घुमंतु भूखंड का पट्टा आवंटन, सामाजिक सुरक्षा का लाभ हाथों-हाथ दिया गया।इस अवसर पर उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक विभागों एवं पटवारी, कानून,ग्राम सचिव, सेक्रेट्री सहित अन्य उपस्थित थे शिविर में 667 किसानों में से 532 किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई और 501 भूमियों का सत्यापन किसने की केवाईसी 130 प्रधानमंत्री किसान निधि मैं 11 किसानों का सत्यापन,6पेंशन वेरीफिकेशन,10 मृदा स्वस्थ कार्ड,21 फसल बीमा,34 पशु बीमा,12 किसान क्रेडिट कार्ड जारी, नरेगा में काम करने के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान शिविर में रामगढ़ एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद,नायब तहसीलदार खेमचंद सैनी, अतिरिक्त विकास अधिकारी पीसी यादव, भूखंड अधिकारी गिर्राज मीणा, पटवारी गगन कुमार, पटवारी रवि कुमार,ग्राम विकास अधिकारी सीमा देवी, पशु चिकित्सक डॉ सुमन सैनी, कृषि पर्यवेक्षक मनीष मीणा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button