
आबादी में सड़क मार्ग पर खुले शराब ठेके को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अशोक भारद्वाज ):- उपखंड क्षेत्र के ग्राम तिगरिया व बलदेवपुर के ग्रामीण शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय पर पहुंचे और विरोध जताते हुए वीरेंद्र सिंह सरपंच के नेतृत्व में पुलिस उपाध्यक्ष को एक ज्ञापन सोपा और ज्ञापन में बताया कि गांव के प्रमुख सड़क मार्ग पर 21 फरवरी की रात्रि को तिगरिया व बलदेवपुर के मध्य मे सड़क के पास शराब की दुकान खोलने के लिए एक खोखा रख दिया गया।
इस मुख्य रास्ते से बड़ौदाकान हाई स्कूल को अनेकों गांव से लड़के लड़कियां जाती हैं व महिलाएं कृषि कार्य के लिए जंगल को जाती है। शराब का ठेका खुलने से महिलाओं में भय व्याप्त है व लड़ाई झगड़ा होने व नशे से युवा पीढ़ी को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए शराब की दुकान खोलने वाले को पाबंद करने व दुकान को हटवाने की मांग की गई। इस दौरान महेश,प्रकाश, भवानी सिंह, पप्पू,धर्मवीर सिंह,हरिराम,नरेश,धर्म सिंह,रमेश सिंह सहित अनेको ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस उपाधीक्षक ने मामले की जांच करा निस्तारण के निर्देश दिए।



