राजस्थानराज्यसवाई माधोपुर

जमाते इस्लामी हिंद राजस्थान का जिला स्तरीय इज्तेमा 26 फरवरी 2025 को

जमाते इस्लामी हिंद राजस्थान का जिला स्तरीय इज्तेमा 26 फरवरी 2025 को


गंगापुर सिटी 24 फरवरी/ अमिता मीना उदई कलां के जुबि मैरिज गार्डन में सुबह 10 बजे से रात 20 बजे तक रखा गया है। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जो देश में डर का माहौल बन रहा है और आपसी नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है इससे मुल्क की गंगा जमनी तहजीब को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। जमाते इस्लामी का ये मानना हे कि अगर देश ऐसा ही नफरत का माहौल रहा तो देश किसी भी हालत में तरक्की नहीं कर पाएगा। जबकि हमारे देश के युवाओं की आंखों में सपने इस मुल्क को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखने के हैं. आज देश का युवा निराश है,महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। अल्पसंख्यकों पर नित नए जुल्म हो रहें हे, अदालतों के आदेशों को दरकिनार कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। खुशहाली के सूचकांक में हम 121वे स्थान पर हैं, भूखमरी में नेपाल और भूटान जैसे देशों से भी नीचे हैं, हमारा माध्यम वर्ग पिस रहा है और जीवन स्तर निरन्तर गिरता जा रहा है। इस माहौल में जमाते इस्लामी चाहती हे कि हर देशवासी एक दूसरे की इज्ज़त करे और आपस में प्यार और मुहब्बत की फिज़ा कायम हो ओर हमारा मुल्क तरक्की करता हुआ विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ जाए। जमाते इस्लामी ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर जिलाई इज्तेमा की श्रृंखला आरम्भ की है और ये इज्तेमा इस काफी का पांचवां इज्तेमा है। जमात को पूर्ण विश्वास हे कि देश के युवा और बुद्धिजीवी हालत की नज़ाकत को पहचानते हुए जमात के कार्यक्रमों में सहयोग देंगे ताकि हम एक विकसित भारत का निर्माण कर सकें। कार्यक्रम में मोहम्मद आजम खान (प्रदेश सचिव जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द,राजस्थान) लेक्चरर खालिद अख्तर (सदस्य,जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द) अबसार अहमद (संयोजक,इज्तिमा-ए-आम) मोहम्मद हाशिम
(मीडिया प्रभारी,इज्तिमा-ए-आम) इन सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार प्रकट किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button