
बाबा गोकुलपुरी महाराज का वार्षिक मेला विशाल भंडारा धार्मिक रागनी कंपटीशन कार्यक्रम हुआ।
(रिंकू बड़सीवाल) नीमराना उपखंड क्षेत्र के कोलिला गांव में संत शिरोमणि बाबा गोकुलपुरी महाराज का वार्षिक विशाल मेला भंडारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ। पूर्व सैन्य अधिकारी हाकिम सिंह चौहान ने बताया प्रातः 10:00 बजे गुरुवार को बाबा गोकुलपुरी महाराज का वार्षिक मेला विशाल भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक रागनी कंपटीशन एवं कुश्ती दंगल 21000 का कामडां पहलवान ने जीता। 21000 का कांमडा गोलू पहलवान चावड़ी व गौरव पहलवान उदनवास के बीच में हुआ। जिसमें 21 हजार का कामंड़ा गौरव पहलवान ने जीता।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयपुरी महाराज कोलीला धाम के द्वारा की गई। कार्यक्रम में सहगल फाउंडेशन के अधिकारी इमरान खान व नरेंद्र सिंह राघव बाबा के मंदिर पहुंचकर क्षेत्र खुशहाली की कामना की।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के सुप्रसिद्ध कलाकार तरुण कुमार बालियांन एंड पार्टी के द्वारा सरिता कश्यप, प्रीति शर्मा,डांसर मनीषा मरजानी के द्वारा सांस्कृतिक ऐतिहासिक मार्मिक प्रस्तुति देकर समांबाध दिया। मंच का संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजवीर सिंह चौहान ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का सामाजिक क्षेत्र से भामाशाहों का स्वागत फूल माला सापा के साथ पूर्व सैनिक अधिकारी हाकिम सिंह चौहान,किशोरी लाल सेठ, यशपाल सिंह चौहान, महेंद्र सिंह उर्फ लाला, राव कृष्ण मोदी, पूर्व सरपंच श्याम सिंह चौहान,पूर्व सरपंच भूप सिंह सिरोहीवाल, कैप्टन प्रताप सिंह, बिहारी सिंह, महिपाल सिंह ने सभी का स्वागत किया गया



