
तिजारा में प्रजापति बंधुओं चाक और मिट्टी गुथने की मशीन का वितरण किया गया।
जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना/गुरुवार को राज्य सरकार और श्रीयादे माता माटिकला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाँक प्रजापति की पहल पर खैरथल तिजारा जिलें से समाज बंधुओं का लोटरी द्वारा चयन हुआ जिसमें 20चाक और 20मशीन मिट्टी गूथ ने वाली सभी को चाक और मिट्टी गुथने की मशीन का वितरण किया गया।
सब्जी मण्डी में भावेश फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स पर प्रजापति समाज जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया हर तहसील से लॉटरी लगी है समाज बंधुओ से निवेदन है निराश नहीं हो प्रयास जारी है समाज बंधुओ ने मुझे ऊर्जा दे रखी है मैं आपके लिए काम करता रहूंगा वितरण मेंमारुति पाइप फैक्ट्री दौलतराम प्रजापति नंदू चौधरी सुभाष प्रजापति।बिल्लू भगत, बिहारी लाल प्रजापति।सोनू प्रजापति मनोज प्रजापति विनोद प्रजापति। नंजु प्रजापति।सैकड़ों समाज बंधूगण उपस्थित रहे
समाज बंधुओ ने क्या कहा
चाक और मिट्टी गूथने वाली मशीन लेने आए समाज बंधुओ ने सतपाल सिंह प्रजापति को बताया कुछ समाज के लोगों ने राज्य सरकार को भी नहीं बक्शा और हमे गुमराह भी किया था कहा था मशीन और चाक नहीं मिलेगा आप लोगों को भ्रमित किया जा रहा हैं पर आज हमें यकीन हुआ कुछ लोग समाज को तोड़ने में लगे हुए है



