खेलजयपुरराजस्थानराज्य

“जयपुर फिजियोथैरेपिस्ट नेटवर्क द्वारा चल रहे फिजियो क्रिकेट लीग का दूसरा दिन : रोमांचक मैचों का आनंद “

“जयपुर फिजियोथैरेपिस्ट नेटवर्क द्वारा चल रहे फिजियो क्रिकेट लीग का दूसरा दिन : रोमांचक मैचों का आनंद “


जयपुर//राइजिंग राजस्थान क्रिकेट अकादमी में चल रहे फिजियो क्रिकेट लीग का आज दूसरा दिन था। कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे  जिसमे जेएनयू , निम्स, महात्मा गांधी , एसएमएस , सहित राज्य के विभिन्न ज़िलों से आए वरिष्ठ चिकित्सक , फिजियोथेरपिस्ट  ने भाग लिया तथा रोमांचक मैचों का आनंद उठाया ।मैच के साथ फनाथोन नामक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें डांस , गेम्स और गायिकी जैसे गतिविधियों ने विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित किया । दूसरे दिन 24 टीमों में मुकाबला हुआ ।  सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।  मेल कैटेगरी में वीजीयू व जीपीसी, फीमेल कैटेगरी में वीजीयू व एमजीपीसी तथा प्रोफेशनल्स में फिजियो स्ट्राइकर व  शेखावाटी टीमों ने जीत हासिल की । इस दौरान डॉ अतुल सिंह, डॉ अनुज माथुर , डॉ विकास माथुर, डॉ आशुतोष शर्मा, डॉ उदय सिंह , डॉ आशीष शर्मा, डॉ हिमांशु माथुर, डॉ के के शर्मा, डॉ उपेंद्र अग्रवाल, डॉ अक्षत माथुर, डॉ पीयूष धाकड़, डॉ अनूप शर्मा, डॉ अवतार दोई,डॉ  गजेंद्र सिंह , डॉ प्रताप तंवर के साथ ही एनयू, निम्स, महात्मागांधी, एसएमएस एवं राज्य के विभिन्न शरण से आए वरिष्ठ चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट
उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button