
कालेज में पार्किंग के नाम पर छात्रों से लूट खसोट का आलम छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
देशबंधु जोशी/राजगढ़ (अलवर) । राजकीय स्नाकोत्तर महाविधालय राजगढ़ में कन्या महाविधालय, कृषि महाविधालय, रैणी, महाविधालय, टहला महाविधालय सहित अन्य कालेजों हजारों विधार्थी प्रतिदिन एग्जाम देने आते है। इनसे पार्किंग के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है।
पार्किंग वाले जबदस्ती विधार्थी से 20 या 30 रुपये वसूल रहे है विधार्थीयों का कहना है वो सभी विधार्थी ने 210 रुपये विकास शुल्क जमा करवाया है और पर्ची पर या महाविद्यालय में बोर्ड पर कोई पार्किंग शुल्क नही लिखा गया है जबकि कॉलेज प्रशासन के द्वारा पर्ची पर कोई पैसे नही लिखे गए है। पार्किंग में फर्जी लड़के को लगा रखा है जो अपनी मर्जी से 20-30 रुपये वसूल रहे है छात्रों ने प्रशासन से बात कि तो बोले 10 रुपये नॉन विधार्थी को देने पड़ेगे ! छात्रों ने कहा आप 10 रुपये बता रहे है वो 20 ले रहे है आप लोगो ने पर्ची पर पैसे नही लिखे ! इस मामले को लेकर छात्रों ने राहुल शर्मा महासचिव को अवगत करवाया उन्होंने प्राचार्य केएल मीना से बात कि तो बोले दस रुपये देने है और कॉलकट कर दिया। अगर पर्ची पर पैसे नही लिखे जाते या पार्किंग शुल्क बोर्ड नही लगाया जाता तो आने वाले दिन में छात्र एकता के साथ आन्दोलन करेगे जिसका जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी!



