अलवरधर्मराजस्थानराज्य

बाबा श्याम के रंग में रंगा राजगढ़ कस्बा, नगर परिक्रमा व निशान यात्रा में भक्तों ने खेली फूलों की होली

बाबा श्याम के रंग में रंगा राजगढ़ कस्बा: नगर परिक्रमा व निशान यात्रा में भक्तों ने खेली फूलों की होली


राजगढ़(अलवर) राजकुमार गुप्ता। कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित धार्मिक आस्था के केंद्र श्री खाटूश्यामजी की नगर परिक्रमा व निशान यात्रा हारे का सहारा मित्र मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को रिद्धि सिद्धि गणेश पोल मंदिर से विधि विधान से पूजा अर्चना व आरती के साथ आरंभ हुई। हारे का सहारा मित्र मंडल के अध्यक्ष राजकुमार खण्डेलवाल व मनीष गुप्ता ने बताया कि बाबा श्याम जी का सतरंगी फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया गया। नगर परिक्रमा में बाबा श्याम का दरबार सजाकर रथ पर सवार किया गया।


निशान यात्रा का विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत


निशान यात्रा गणेश पोल से प्रारंभ हुई। निशान यात्रा को भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश दीक्षित, लायंस क्लब के प्रातंपाल खेमसिंह आर्य, निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मदनलाल शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के महेंद्र सैनी, सुभाष गुप्ता, राजगढ़ विकास मंच के अध्यक्ष अनिल गुप्ता आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथयात्रा व निशान यात्रा का जगह-जगह पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। निशान यात्रा में शामिल सभी को ठण्डाई, बिस्कुट, नमकीन आदि का प्रसाद बांटा गया। रथयात्रा का युवा श्याम सेवा समिति माचाड़ी, खाटूश्यामजी बस यात्रा मंडल, श्री श्याम सेवा समिति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। रथयात्रा व निशान यात्रा बस स्टैंड, पटायरी की डूंगरी, मेला का चौराहा, सराय बाजार, गोल सर्किल होते हुए चौपड़ बाजार स्थित श्री खाटूश्यामजी मंदिर पहुंची। जहां बाबा श्याम की महाआरती का आयोजन किया गया। रथयात्रा के समापन पर सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।


रथयात्रा व निशान यात्रा में भजनों पर झूमे श्रद्धालु


रथयात्रा में श्रद्धालु श्याम बाबा के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। स्कूली बच्चों ने हाथों में बाबा श्याम जी का निशान लेकर खाटूश्यामजी की जय, लखदातार की जय, शीश के दानी की जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया। महिलाओं ने हाथों में कलश लेकर भजनों पर नाचते झूमते चल रही थी। इस मौके पर हारे का सहारा मित्र मंडल के महेश खण्डेलवाल, मनीष गुप्ता, राकेश सैनी,पवन पटवा, गायत्री शर्मा, सुमन गुप्ता, मुकुल बड़ाया, मदनमोहन शास्त्री, मयूर खण्डेलवाल, गोरांश खण्डेलवाल, लोकेश साहू, अरूण शर्मा, अमन, सागर शर्मा , गायत्री खण्डेलवाल, राकेश सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला -पुरूष श्रद्धालु उपस्थित रहे।


बाबा श्याम का सतरंगी फूलों से हुआ श्रृंगार


चौपड़ बाजार स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में श्याम बाबा का सतरंगी फूलों से मनमोहक अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर महंत मदनमोहन शास्त्री व रोहित शर्मा ने बताया कि मंदिर को इस अवसर भव्य फूलों व गुब्बारों से सजाया गया। मंदिर में पुष्प वर्षा कर बाबा श्याम जी की झांकी का भव्य स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button