
दीपिका साहिल को पीएचडी उपाधि मिली
राजगढ़(अलवर) राजकुमार गुप्ता। उपखण्ड क्षेत्र के श्रीचंदपुरा गांव निवासी बी एल बैरवा की पुत्रवधु दीपिका साहिल को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। श्रीचंदपुरा निवासी बी एल बैरवा ने बताया कि उनकी पुत्रवधु दीपिका साहिल पत्नि विरेन्द्र को राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई।
जिला हाल के अध्ययनों ने नए निकल, रूपांतरण और तांबें के उत्प्रेरकों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जो सी-एच बंधन कार्यशीलता मे सुधार करते है और 1,3 डिपोल्ट चक्रयोजन प्रतिक्रिया को सुविधा जनक बनाते है शीर्षक पर शोध के लिए उन्हें पीएचडी की उपाधि दी गई। इन्होंने शोध कार्य डॉ. चंद्रकांता दास के निर्देशन में पूर्ण किया।



