अलवरराजस्थानराज्य

प्रोपर्टी व्यवसायी एवं सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष पर नकाबपोष बदमाशों द्वारा ऑफिस में घूसकर जानलेवा हमले के 6 आरोपी गिरफ्तार

प्रोपर्टी व्यवसायी एवं सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष पर नकाबपोष बदमाशों द्वारा ऑफिस में घूसकर जानलेवा हमले के 6 आरोपी गिरफ्तार


रामगढ़ (अलवर) करिश्मा चौधरी अलवर । जिले की रामगढ थाना पुलिस ने रामगढ कस्बे में नकाबपोश बदमाशों द्वारा प्रोपर्टी व्यवसायी के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि डॉ0 तेजपाल सिंह अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), जिला अलवर के निर्देशन एवं सुनील प्रसाद शर्मा वृताधिकारी वृत रामगढ अलवर के सुपरविजन में विजेन्द्र सिंह पु0नि0 थानाधिकारी थाना रामगढ अलवर के नेतृत्व में गठित टीम ने 26 फरवरी को कस्बा रामगढ में नकाबपोश बदमाशो द्वारा प्रोपर्टी व्यवसायी के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला करने की वारदात का खुलासा करते हुये 6 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 स्फ्टि कार तथा 1 मोटरसाईकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि परिवादी ने पर्चा बयान दर्ज कराया कि वह 26 फरवरी को वह प्रात: 09.15 बजे बाइक से आँफिस गया था अखबार पढ रहा था कुछ समय पश्चात 3 व्यक्ति कपडे से मुहं बांध रखा था, जिन्होने जान से मारने की नियत से मेरे सिर, हाथ व अन्य जगह सरिये, लाठी एवं हाकी से ताबडतोड वार किये, मे वहीं पर बेहोष होकर गिर गया। हमले से मेरा सिर फट गया व बांया हाथ दो जगह से फेक्चर हो गया व दायें हाथ के पंजे में चोट व अन्य शरीर में जगह-जगह चोटे आई हैं, आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस टीम द्वारा वारदात के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं आस पडौस के सीसीटीवी कैमरे व अन्य तकनीकी संसाधनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपीयों की तलाश प्रारम्भ की गई तथा आसूचना तंत्र से प्राप्त इनपुट से कडी से कडी जोडते हुये आरोपीयों की पहचान स्थापित हो जाने के पश्चात आरोपीयों को योजनाबद्ध रुप से राउण्डअप किया। आरोपीगणों से घटना में प्रुयक्त वाहनों को जब्त किया गया है।


पीडित की पहले की रैकी, फिर दिया वारदात को अंजाम


पुलिस ने बताया कि आरोपीयों द्वारा पहले मोटरसाईकिल से परिवादी की गतिविधियों के बारे में जानकारी/रैकी की गई। फिर घटना से एक दिन पहले घटना कारित करने के लिये अलवर से स्वीफ्ट कार किराये पर लेकर आये, 25 फरवरी को पीडित ईको कार से अलवर की तरफ जा रहा था, जिसकी जानकारी आरोपियों को मिलने पर 2 आरोपीयों द्वारा उनका मोटरसाईकिल से तथा अन्य 5 आरोपीयों द्वारा किराये पर ली गई स्वीफ्ट कार से पीछा किया गया। मोटर साईकिल सवार आरोपी कार में सवार अपने साथियों को मौबाईल से परिवादी की लोकेशन दे रहे थे, रास्ते में स्विफ्ट कार जाम में फँस जाने से ईको आरोपीयों से औझल हो गई तथा वे अन्य इको कार का पीछा करते हुये राजगढ तक पहुंच गये, जहां पीडित की ईको कार के स्थान पर अन्य ईको कार होने पर वापिस रामगढ आ गये। अगले दिन 26 फरवरी को महाशिव रात्रि पर्व पर आमजन के पर्व में व्यस्तता का फायदा उठाकर आरोपीयों ने कार में सवार होकर वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात कर गाँवों के रास्तों से अलवर की तरफ भाग गये और वहां पर स्वीफ्ट कार वापिस देकर अन्य वाहन से फरार हो गये। प्रकरण में 6 आरोपीयों भारत सिह पुत्र फूलसिह नायक, निवासी सब्जी मण्डी नायक मोहला ग्राम रामगढ अलवर, दीपक सिंह पुत्र रतनलाल उर्फ रतन सिंह औड राजपुत निवासी चिडवाई, थाना गोविन्दगढ ,सागर नायक उर्फ पुतिन पुत्र राजेश नायक निवासी नायक मौहल्ला रामगढ थाना, तरुण उर्फ भट्टी पुत्र पूरणमल सैनी, निवासी सब्जी मण्डी रामगढ थाना रामगढ, वासुदेव नायक पुत्र यादराम नायक, निवासी नायक मौहल्ला रामगढ थाना रामगढ एवं गुरुदयाल उर्फ गौरव उर्फ गुटियारी पुत्र बीरबल प्रजापत निवासी खिलौरा थाना रामगढ जिला अलवर को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार तथा रैकी में काम में ली गई मोटरसाईकिल जब्त की गई हैं। प्रकरण का अनुसंधान जारी हैं। गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी भारत सिंह, गुरूदयाल, वासुदेव एवं तरूण उर्फ भट्टी के खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक प्रकरण दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button