अलवरराजस्थानराज्य

मेघवाल समाज संस्था ने एससी एसटी समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

मेघवाल समाज संस्था ने एससी एसटी समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन


संजय बागड़ी (अलवर) राजस्थान मेघवाल समाज संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एससी एसटी समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रदेश महासचिव निहाल सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर किशोर कुमार को तथा पुलिस प्रकरणों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम सौंपे ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा पटवार भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति में एससी एसटी एवं ओबीसी का आरक्षण नियमों के अंतर्गत नहीं दिये जाने का विरोध करते हुए नियमानुसार एससी को 16% एसटी को 12% व ओबीसी को 21% आरक्षण दिया जाकर संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की माँग की गई और अन्य ज्ञापन में एससी एसटी वर्गों के लिए सेवाओं में आरक्षण के संबंध में रोस्टर रजिस्टर का संधारण करने व इस हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने, संविदा कर्मियों को नियमित करते समय एससी के आरक्षण व बैकलॉग की पूर्ति करने, 2011 की जनगणना के अनुरूप एससी का आरक्षण 18% एवं एसटी का आरक्षण 14% करने, पदोन्नति में आरक्षण हेतु जारी अधिसूचना 11 सितंबर 2011 की पालना करने हेतु दिशा निर्देश जारी करने की मांग है। जिला कलेक्टर ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने संजीव नैन जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर रघुनाथगढ़ बड़ा बास थाना नौगावा व ग्राम मुबारिकपुर थाना नौगांवा में मेघवाल समाज पर हुए हमलों में कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया। आज भी दलित समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार बताते हैं कि असामाजिक लोगों में प्रशाशन का कतई डर नहीं है – निहाल सिंह गत 7 जनवरी 2025 को रघुनाथगढ़ बड़ा बास थाना नौगावा में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा एकजुट होकर सड़क के रास्ते से पानी के निकास को रोकना ओर मना करने पर सोहनलाल मेघवाल के परिवार के साथ गंभीर मारपीट, गाली गलौज व छत से कांच की बोतल व पत्थरबाजी की करने के मामले में नामजद 13 आरोपियों के विरुद्ध थाना नौगांवा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी किंतु आरोपियों को अभी तक ना तो गिरफ्तार किया गया है और ना ही कोई पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार दिनांक 2 जनवरी 2025 को ग्राम मुबारिकपुर में 48 व्यक्तियों ने एकजुट होकर मेघवाल मोहल्ले पर हमला किया, मारपीट की तथा कुल्हाड़ी, लोहे के सरियों, फरसी आदि से मारना व हवाई फायर करने की घटना जिससे कई महिलाओं व व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई। जिसमें 48 व्यक्तियों के विरुद्ध नौगांवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया किंतु आरोपियों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र गिरफ्तारी व कार्रवाई का आश्वासन दिया। राजस्थान मेघवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निहाल सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ.बीआर शास्त्री, बद्रीप्रसाद सुरेला, थावरमल, सुरजभान मेहरा, जीपी वर्मा, हरि सिंह, शीशराम कनौजिया, कमलसिंह गोठवाल शिवलाल मेघवाल रघुनाथगढ़ आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button