अलवरराजनीतिराजस्थानराज्यसेहत

जो यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं वह यह ना समझे कि उनका इलाज नहीं होगा: राज बहुत जल्दी बदलता है उनके नाम लाल डायरी में नोट कर लिए हैं: जितेंद्र सिंह

तेलियावास में पुलिस दबिश के दौरान एक बच्चे की मौत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पीड़ित परिवार से मिलने व सांत्वना देने पहुंचे तेलिया का बास गांव में

जो यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं वह यह ना समझे कि उनका इलाज नहीं होगा: राज बहुत जल्दी बदलता है उनके नाम लाल डायरी में नोट कर लिए हैं: जितेंद्र सिंह


तेलियावास में पुलिस दबिश के दौरान एक बच्चे की मौत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पीड़ित परिवार से मिलने व सांत्वना देने पहुंचे तेलिया का बास गांव में


रामगढ़ (अलवर ) हिम्मत सिंह चौधरी  अलवर जिले के नौगांवा पुलिस थाना अंतर्गत रघुनाथगढ़ के तेलियाबास गांव में साइबर ठगी को लेकर पुलिस दबिश के दौरान मासूम अलसीबा की मौत के मामले में आज तीसरे दिन कांग्रेस के नेता लगातार पीड़ित परिवार से मिलने और सांत्वना देने के लिए पहुंचे। आज गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता असम प्रभारी व एआईसीसी महासचिव और अलवर के पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह, राजस्थान पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व मंत्री नसरु खान सहित कई कांग्रेसी नेता पीड़ित परिवार से मिलने तेलियाबास पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यहां ग्रामीणों को भी संबोधित किया और कहा कि जो लोग यहां बदमाशी कर रहे हैं उनका नाम लाल डायरी में लिख लिया है और राज बहुत जल्दी बदलता है ।सारे मामले देखे जाएंगे उन्होंने पुराने एक किस्सा बताया कि टपूकड़ा क्षेत्र में एक एक-47 एक निर्दोष व्यक्ति को मार दिया था उसे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संहिता अनेक नेता भी आए थे। पूर्व मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस दीवार कूदकर घर में घुसी। यह डकैतों जैसा व्यवहार है। इस दौरान बच्चों की निर्मम हत्या हुई। भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने साइबर क्राइम के नाम पर वसूली का धंधा बना रखा है। बेकसूर लोगों के घर दबिश देकर वसूली की जा रही है। राजस्थान पुलिस इतनी एक्टिव हो गई कि सुबह 6 बजे दीवार कूदकर दबिश दे रही है। थाने के रोजनामचे में दबिश का समय भी अलग दिखाया गया। राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल नहीं है। उन्होंने इस मामले की जांच दूसरे जिले की पुलिस से जांच कराने की मांग की है। पूरे मेवात में साइबर क्राइम के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। एक माह की बच्ची की उसके माता-पिता के सामने ही हत्या हो जाती है तो इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते कि उसके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस खुद इस मामले में फंस गई है। दो गाड़ियों में भरकर दबिश दी गई। मासूम बच्ची की मौत हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी को कोई फर्क नहीं पड़ा। बीजेपी का कोई भी मंत्र, विधायक,प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं पहुंचा। अभी तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। राजस्थान में जिस प्रकार का शासन प्रशासन चल रहा है। लूट मची हुई है पूरे प्रदेश की पुलिस वसूली में लगी हुई है। अलवर पुलिस पर हमें विश्वास नहीं है। हमारी माँग है की अलवर जिले से बाहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच करें। जिन पर आरोप हैं, वे ही कुर्सी पर बैठे रहेंगे तो जांच कैसे होगी। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजीत यादव ने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मॉडल पूर्व रामगढ़ विधायक सफिया खान के नेतृत्व में अलवर जिला पुलिस अधीक्षक से मिला था और उनसे कहा कि मेवात के अंदर बीजेपी और पुलिस ने आग लगा रखी है। पूरा मेवात इस आग से सुलग रहा है। इस फैलने वाली आग की तपत कहां तक जाएगी? इसका अनुमान नहीं लगा सकते भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि वे पुलिस डीजी को फोन कर चेतावनी देंगे। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जनता सड़कों पर उतर आएगी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताया है। इस दौरान आर्यन जुबेर खान, इमरान खान, स्वेता सैनी, बलजीत यादव, योगेश मिश्रा, संजय यादव, नसरु प्रधान,बलराम यादव , विजेंद्र महलावत,मुकेश जुली, गफूर खान, रिपु दमन सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button