
पुलिस_कार्यवाही : डीग शहर के सदर पुलिस थाने द्वारा खोहरी गोलीकांड मामले में 2 ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीग शहर के सदर पुलिस थाने द्वारा खोहरी गोलीकांड मामले में 2 ओर आरोपियों खोहरी निवासी अजीत सिंह पुत्र पप्पू सिंह और सतवीर पुत्र नेतराम को फरीदाबाद से किया गया है गिरफ्तार जबकि उक्त मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपीयो को पूर्व में ही किया जा चुका है गिरफ्तार। गौरतलब है कि गत 6 फरवरी की रात को खोहरी निवासी प्रदीप उर्फ रिंकू, मोहन सिंह और गुलजार सेवर जेल (भरतपुर) से जमानत पर रिहा होकर गांव लौट रहे थे कि तभी रास्ते में बहताना गांव के पास करीब एक दर्जन लोगों ने घात लगाकर फायरिंग कर दी थी, जिसमें प्रदीप उर्फ रिंकू जाट घायल हो गए थे। इसके बाद आरोपी बोलेरो गाड़ी से गांव पहुंचे और वहां जाकर गुलजार की जमानत देने वाले हरिओम जाट और उसके बेटे गौरव पर भी फायरिंग कर दी थी, जिसमें गोली लगने से हरिओम की मौत हो गई थी वहीं हरिओम का बेटा गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे भरतपुर और फिर जयपुर रेफर किया गया था



