
भीषण_सड़क_हादसे_में_3_की_मौत :
डीग कस्बे के कोतवाली थाना क्षेत्र में भरतपुर रोड पर बाइक को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलटने से स्कॉर्पियो सवार 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 5 लोग घायल हुए है। कोतवाली थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि अलवर से किरावली जा रही बारात में स्कॉर्पियो गाड़ी शामिल थी। गाड़ी में 9 लोग सवार थे, जिनमें से समय सिंह, गिरवर सिंह और बंटू दास की मौके पर ही मौत हो गई वहीं जीवन सिंह, कालू उर्फ सरवर और देवेंद्र सिंह को गंभीर घायल होने पर भरतपुर रैफर किया गया है जबकि घायल शैलेन्द्र और गुड्डू का डीग के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाड़ी में सवार एक बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है। सूचना मिलने पर डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल एवं डीग एसपी राजेश मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मामले की जानकारी ली गई है



