
नहाते हुए पैर पिसलने से हुआ हादसा,कुएं में गिरने से एक युवक की मौत ।
अलवर जिले के बड़ौदा मेव कस्बे के समीपवर्ती गांव पीपलखेड़ा गांव में नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान छोटेलाल के रूप में हुई है।जिसकी उम्र 22 साल बताई हैं।
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत में बाद युवक के शव को कुँए से बाहर निकाला। ग्रामीणों को युवक के कुँए में गिरने की जानकारी मिली तो वे मौके पर इकट्ठा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटेलाल पुत्र रामचन्द्र जाती भलाई सुबह करीब 11 बजे अपने घर के पास बने कुएं के पास रखी कुंडी में नहा रहा था कि नहाते समय कुंडी के पास चिकना होने के कारण अचानक से पैर फिसल गया। जिससे वह कुएं में गिर गया।कुएं के पास ही उसकी बहन गोबर के उपडे लेने गई थी तो उसको एक दम से आवाज आई तो वह तुरंत वहा भागी और देखा कि छोटेलाल कुएं में पड़ा था। जिसकी सूचना उसने अपने परिजनों को दी जिसे ग्राम वासियों की मदद से कुएं से बाहर निकाला और एंबुलेंस को फोन किया सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे बड़ौदा मेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां छोटेलाल की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया । परिजनों ने बताया कि अलवर ले जाते समय ही छोटेलाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।



