

रामगढ़ क्षेत्र के बेरे की घाटी में सोमवार देर रात बदमाशों ने जेसीबी मालिक और उनके ड्राइवर को लोहे की रॉड से पीटकर 2 लाख रुपए, मोबाइल और चांदी की चेन लूट ली। हमले एक व्यक्ति के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए।
घटना के शिकार आरिफ खान और बरकत खान बाइक से अपने गांव बेरेबास जा रहे थे। दोनों नगर के पास एसआई ईट भट्टे से जेसीबी का पेमेंट लेकर लौट रहे थे। बेरे की घाटी के पास एक ट्रेलर के आगे 6-7 बदमाश बाइकों पर खड़े थे। बदमाशों ने दोनों को घेर लिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
ड्राइवर बरकत खान जान बचाकर भाग निकला और परिवार को सूचना दी। परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश लूट का सामान लेकर फरार हो चुके थे। पीड़ित आरिफ खान ने बताया कि सभी बदमाश बेरे गांव के हैं और उन्होंने उन्हें पहचान लिया है।
हमले में आरिफ खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। उन्हें पहले रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने अलवर रेफर कर दिया।
हेड कॉन्स्टेबल महेश शर्मा के अनुसार, पुलिस ने दोनों पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



