
होली में रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक:एसडीएम बोले: दोनों ही त्योहारों को सौहार्दपूर्ण मनाया जाए,होली के त्यौहार को लेकर प्रशासन सतर्क
रामगढ़ थाने पर मंगलवार को दोपहर बाद रमजान के महीने में होली के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । रामगढ़ एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद व थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने शांति समिति के सदस्यों की बैठक ली । बैठक में सीएलजी सदस्य व मस्जिदों के मौलवी,व्यापारीगण और प्रबुद्ध नागरिकों को बुलाया गया ।
एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने बैठक में बताया कि शुक्रवार के दिन धुलंडी का त्यौहार है और इस ही दिन दोपहर बाद दूसरे जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी । रामगढ़ के मुख्य बाजार में जामा मस्जिद स्थित है जहां पर जुम्मे की नमाज अदा कराई जाएगी इसलिए शांति समिति के सभी सदस्यों को अपील की की दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और रामगढ़ में जो हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है वह हमेशा कायम रहे। हालांकि पुलिस व्यवस्था त्योहारों को लेकर जगह-जगह तैनात की जाएगी और एसडीएम भी धुलंडी के दिन मुख्य बाजार का जायजा लेंगे । बैठक में उपस्थित हुए सभी ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि दोनों त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाया जाएगा और रामगढ़ में जो हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है वह हमेशा कायम रहेगी । इसके अलावा शांति समिति की बैठक में रेलवे फाटक पर लगने वाली जाम की समस्या के बारे में भी अवगत कराया गया और बाजार के व्यापारी दीपक गुप्ता ने बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की गई जिससे कि चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके । बैठक में कई अहम मुद्दे निकाल कर आए जिनका अधिकारियों ने निस्तारण का आश्वासन दिया । इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष निगरानी रखेगी और त्योहार के माहौल को बिगड़ता नहीं देगी।थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी धर्म के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे उनसे दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई कुछ मुद्दे सामने आए जिनका निस्तारण का आश्वासन दिया गया।



