
अवैध देशी कट्टा सहित एक आरोपी गिरफ्तार
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार देसी कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है।पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जसविंदर उर्फ़ चिंटू पुत्र सरबजीत जाती एमजवी सिख उम्र 27 साल निवासी बांधोली थाना रामगढ़ हाल निवासी मुल्तान नगर दिवाकरी थाना वैशाली नगर होना बताया है। पुलिस ने आरोप के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर जे कर लिया है ।आगे की कार्यवाही जा रही है।



