
होली का पर्व धूमधाम से मनाया, पुलिस वाली ननद मनीषा शर्मा और भाभी ने खेली साथ धुलंडी
दौसा होली के रंगों में सराबोर पूरे देश में धुलंडी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर और गांवों में लोग रंग-गुलाल उड़ाकर इस त्योहार का आनंद लेते नजर आए। खासतौर पर छोटे बच्चों में होली का खासा उत्साह देखने को मिला।इसी कड़ी में पुलिस विभाग की कर्मठ अधिकारी मनीषा शर्मा ने अपनी भाभी के साथ मिलकर धुलंडी का पर्व मनाया। पारंपरिक अंदाज में दोनों ने रंग-गुलाल से खेलते हुए एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया। समाज में प्रायः पुलिस कर्मियों को उनके कड़े अनुशासन और व्यस्त दिनचर्या के कारण त्योहारों से दूर समझा जाता है, लेकिन मनीषा शर्मा ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी पूरी शिद्दत से निभाते हुए इस रंगीन पर्व में हिस्सा लिया। इस दौरान ननद-भाभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर रिश्तों की मिठास को और गहरा किया। परिवार के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों ने भी इस अनोखे पल का आनंद उठाया। उनके इस मिलनसार और सौहार्दपूर्ण अंदाज को देखकर स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आए। होली का यह रंग बिरंगा नजारा प्रेम, सौहार्द और आपसी मेलजोल का प्रतीक बना। हर तरफ खुशियों की बौछार थी और लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर इस पर्व की शुभकामनाएँ दीं।



