भाई दूज पर बहन का स्नेह: मनीषा शर्मा ने भाई मलखान को लगाया तिलक, दुआओं से किया सम्मानित
जयपुर। भाई-बहन के निश्छल प्रेम और स्नेह का प्रतीक भाई दूज का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस खास मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनके सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की। इसी कड़ी में बहन मनीषा शर्मा ने अपने भाई मलखान को तिलक कर उनकी खुशहाली की प्रार्थना की। इन दोनों भाई-बहनों का रिश्ता सिर्फ एक दिन के पर्व तक सीमित नहीं, बल्कि हर दिन एक-दूसरे के प्रति उनकी गहरी मोहब्बत और फिक्र का उदाहरण है। मनीषा और मलखान के बीच एक ऐसा अटूट प्रेम है कि जब तक वे दिनभर की बातचीत नहीं कर लेते, तब तक खाना भी नहीं खाते। उनका रिश्ता सच्चे भाई-बहन के प्रेम की मिसाल है, जहां हर दिन भाई दूज के समान स्नेह और आदर बना रहता है। भाई दूज पर पूरे दिन उत्साह और उमंग का माहौल रहा। बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाई, आरती उतारी और दुआओं से नवाज़ा। वहीं, बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिली। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और अधिक मजबूत करने का संदेश देता है और परिवारिक प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा देता है।



