
पैदल चलते हुए राहगीर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जयपुर में इलाज के दौरान हुई मौत
संजय बागड़ी (बहरोड़) नेशनल हाईवे 48 पर नीमराना के निकट जनकसिंहपुरा गाँव के पास रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई। नीमराना थाना के एएसआई राजकमल यादव ने बताया कि निहाल सिंह गुर्जर निवासी कालीपहाड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई लालमन गुर्जर पुत्र सुल्तान सिंह गुर्जर रविवार शाम को इंदु हॉस्पिटल के पास पैदल आ रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन हालात खराब होने के कारण जयपुर के लिए रैफर कर दिया।सोमवार को जयपुर में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक व्यक्ति का शव सीएचसी नीमराना में लाकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मारने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है



