अलवरधर्मराजस्थानराज्य

चावंड माता मंदिर पर विशाल लक्की मेले का हुआ आयोजन ।

हर वर्ष पीपल पूर्णिमा पर भरता हे विशाल लकी मेला ।

चावंड माता मंदिर पर विशाल लक्की मेले का हुआ आयोजन ।


हर वर्ष पीपल पूर्णिमा पर भरता हे विशाल लकी मेला ।


हर सोमवार को भी भरता है मेला


बड़ौदा मेव//रामबाबू शर्मा//अलवर-भरतपुर रोड़ पर स्थित ग्राम जुगरावर में चावंड माता के मंदिर पर चावंड माता के लक्खी मेले का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर मंदिर में लगी प्रतिमाओं का आलौकिक श्रृंगार कर मन्दिर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया। मंदिर के सेवक रामचन्द्र भगत, प्रताप भगत,हरचंद व विजेन्द्र भगत ने बताया कि
बड़ौदा मेव कस्बे से 5 किलोमीटर दूर अलवर भरतपुर मार्ग पर स्थित जुगरावर की पहाड़ियों की तलहटी के नीचे स्थित प्राचीन चावंड माता का मंदिर जो की वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है यहां आस पास सहित दूर-दराज से श्रद्धालु मनोती लेकर आते है ओर मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु यहाँ आकर मन्दिर में विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान करते हैं तथा सवामणी चढ़ाते हैं।
श्रद्धालुओं द्वारा मेले का आयोजन हर सोमवार को भी किया जाता है तथा हर वर्ष की पीपल पूर्णिमा पर विशाल लकी मेले का आयोजन किया जाता है मेले में हरियाणा,उत्तरप्रदेश,पंजाब,दिल्ली,राजस्थान,सहित अनेक जिलो के श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं और मालपुआ की सवामणी चढ़ाते हैं।और भंडारा भी करते हैं नवरात्रो के दिन मंदिर में प्रतिदिन दुर्गाष्टमी पर विशेष पूजन कर नवरात्रों में कन्याओं को भोजन कराया जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर माता को मालपुआ का भोग बहुत पसंद है। इसलिए यहां पर श्रद्धालु मालपुआ की सवामणी व भंडारा करते हैं। मेले के अवसर पर श्रद्धालुओ द्वारा ठंडे मीठे पानी की प्याऊ का आयोजन किया जाता है।

——-/ लोगों की मान्यता है


मंदिर की प्राचीन मान्यता है की माता के दरबार में जो भक्त डोरी बांधकर मन्नत माँगता है उनकी मनोकामना पूरी होती है तथा चावंड माता के दर्शन करने से धन्य-धान्य वैभव में वृद्धि होती है प्रत्येक सोमवार को यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं तथा माता को भोग लगाकर दर्शन करते हैं मंदिर के सेवक हरचंद व विजेन्द्र भगत ने बताया कि यहां माता के दर्शनों के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु मन्नत मागने वाले माता की पदयात्रा लेकर आते हैं और माता की ध्वजा चढ़ाते हैं वही माता के मंदिर तक डंडोती लगाते हुए भी श्रद्धालु आते हैं।


———/ मालपुआ का लगता है भोग—/


माता के मंदिर में प्रतिदिन अखंड ज्योत प्रज्वलित रहती है यहां, के ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर माता को मालपुआ का भोग बहुत पसंद है वही मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु माता को मदिरा का भोग भी लगाते हैं।


———/ मंदिर का इतिहास,,,,,,


जुगरावर के चावंड माता मंदिर का इतिहास बहुत ही प्राचीन है यहा के बुजुर्ग बताते हैं कि करीब 200 सो वर्ष पूर्व गांव के लोगों को माता की आवाज सुनाई देती थी तथा उक्त स्थान पर मंदिर निर्माण के लिए उनके स्वपन में माता दिखाई देती थी।इस पर उस समय यहां के ग्राम वासियों के द्वारा एक चबूतरे का निर्माण कर चावंड माता के मंदिर की स्थापना की गई थी जैसे-जैसे श्रद्धालुओं के काम बनते गए वैसे वैसे लोग जुड़ते गए और माता के मंदिर का निर्माण होता गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button