
कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत
रामगढ़(अलवर )करिश्मा चौधरी//अलवर जिले के एमआईएम थाना क्षेत्र में राठी मार्केट के सामने एक अनियंत्रित केन्ट्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. मामला एमआईए थाना में राठी मार्केट के सामने का है, जहां पर सामने से आ रही अनियंत्रित केन्ट्रा गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.ग्रामीणों ने घटना स्थल पर शव को रख कर घरना प्रदर्शन कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मोके पर पहुँच गए हैं।वही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा हैं। 2 घंटे से ग्रामीणों ने जाम लगाया हुआ हैं।ग्रामीणों ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।पुलिस मय जाब्ता के साथ पहुँची हुई हैं।व पुलिस के द्वारा लगातार समझाइस की जा रही हैं।वहीं ग्रामीण उच्च अधिकारियों से बातचीत के लिए अड़े हुए हैं।
मृतक फूलसिंह श्याम केमिकल फैक्टरी में काम करता था।म्रतक फैक्ट्री से अपने घर झारेड़ा जा रहा था की रास्ते मे अनियंत्रित केन्ट्रा गाड़ी ने टक्कर मार दी।मृतक के दो बेटी व एक बेटा हैं।जिसमे बड़ी बेटी की उम्र 8 साल, छोटी बेटी की 6 साल व बेटे की उम्र एक साल हैं।
एमआईएम थाना एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि मत्स्य औधोगिक क्षेत्र में राठी मार्केट के पास एक अनियंत्रित केन्ट्रा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी.इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थथल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।मृतकों की पहचान फूल सिंह पुत्र श्री राम जाटव उम्र 28 साल निवासी झारेड़ा थाना एमआईएम के रूप में हुई है.



