सात बहनों का भाई का जन्मदिन आज हर्षल उल्लास के साथ मनाया
रैणी से लेकर जयपुर तक अपनी खबरों के पीछे जाने वाले नाम मलखान मीणा का जन्मदिन हर साल उल्लास के साथ मनाया गया --- "सात बहनों का दुलारा, जनता की आवाज़ – रिपोर्टर मलखान मीणा का जन्मदिन सादगी और सेवा के साथ मना" – सुजस समाचार के रिपोर्टर मलखान मीणा को बहनों ने दी फोन पर बधाई, जनसेवा का लिया नया संकल्प राजगढ़/लक्ष्मणगढ़। आज जन्मदिन था उस शख्स का, जिसे न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में बेबाक आवाज़ माना जाता है, बल्कि जो हर पल जनता की पीड़ा को अपनी कलम से उठाता रहा है। सात बहनों का दुलारा और गरीबों की आवाज़, पत्रकार मलखान मीणा का जन्मदिन आज सादगी, सम्मान और समाजसेवा के जज़्बे के साथ मनाया गया। राजस्थान सरकार के सुजस समाचार के रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत मलखान मीणा का सुबह से ही सोशल मीडिया, कॉल्स और मैसेजेस पर बधाई संदेशों का तांता लग गया। अपने खास अंदाज़ में उन्होंने इस दिन को 'हर स्वरूप क्लास' के बच्चों के बीच मनाया और शिक्षा का महत्व बताया। संस्कार और संस्कृति की झलक मीणा समाज की परंपरा को निभाते हुए उन्होंने केक नहीं काटा, बल्कि इस दिन को समाज और बच्चों के नाम किया। उन्होंने कहा, "बर्थडे पर केक नहीं, बच्चों की मुस्कान ही सबसे बड़ी खुशी है।" भावनाओं से भरा पारिवारिक पल इस खास दिन को और भी भावुक बना दिया उनकी सात बहनों ने, जिन्होंने सुबह-सुबह फोन कर बधाई दी और दुआ दी कि, "हमारा भाई यूं ही जनता की सेवा करता रहे, मुस्कुराता रहे और बुलंदियों को छूता रहे।" छोटे भाई वीर सिंह मीणा और पूरे परिवार ने जन्मदिन को यादगार बना दिया। वहीं साली साहिबा के बधाई संदेश ने भी विशेष खुशी दी। जनता के लिए संकल्पबद्ध पत्रकार अपने संदेश में मलखान मीणा ने कहा: “मेरे क्षेत्र की जनता ने जो प्रेम दिया, वह मेरे जीवन की असली पूंजी है। मैं वादा करता हूं कि हमेशा एक सेवक बनकर उनके दुख-दर्द में साथ खड़ा रहूंगा। पत्रकारिता मेरे लिए पेशा नहीं, सेवा का माध्यम है।” इस जन्मदिन ने ये साबित किया कि जब एक बेटा, भाई और पत्रकार अपने जीवन को समाज के नाम कर देता है, तब उसका हर दिन समाज के लिए एक नया उत्सव बन जाता है।