कारोबारजयपुरराजस्थानशिक्षा
जयपुर जिले की बस्सी तहसील की होनहार बेटी यात्रा चित्र मीणा ने रचा इतिहास, 12वीं बोर्ड में मारी बाज़ी – स्कूल स्टाफ ने घर जाकर किया सम्मान
जयपुर जिले की बस्सी तहसील की होनहार बेटी यात्रा चित्र मीणा ने रचा इतिहास, 12वीं बोर्ड में मारी बाज़ी – स्कूल स्टाफ ने घर जाकर किया सम्मान

- जयपुर जिले की बस्सी तहसील की होनहार बेटी यात्रा चित्र मीणा ने रचा इतिहास, 12वीं बोर्ड में मारी बाज़ी – स्कूल स्टाफ ने घर जाकर किया सम्मान
- बस्सी (जयपुर)। कहते हैं कि जुनून और मेहनत के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती। इस कहावत को सच कर दिखाया है यात्रा चित्र मीणा ने, जो जयपुर जिले की बस्सी तहसील स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गड़ की छात्रा है। यात्रा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल टॉप किया है। उसकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे गांव और विद्यालय में खुशी की लहर है।
- यात्रा की सफलता को लेकर विद्यालय प्रशासन ने विशेष पहल करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और समस्त शिक्षकगण के साथ छात्रा के घर पहुंचकर उसका गरिमामय सम्मान किया। फूलमालाएं पहनाकर, मिठाई खिलाकर और शॉल ओढ़ाकर उसे आशीर्वाद दिया गया।
- यात्रा चित्र मीणा का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उसके पिता रामजीलाल मीणा ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि माता सुनीता मीणा मेहनत-मजदूरी कर घर चलाने में सहयोग करती हैं। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद यात्रा ने अपनी लगन, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।
- यात्रा ने बताया कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है ताकि समाज के वंचित वर्गों की सेवा कर सके। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के संघर्ष, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी सतत मेहनत को दिया।
- यात्रा चित्र मीणा आज बस्सी ही नहीं, पूरे जयपुर जिले के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है। उसकी यह उपलब्धि यह साबित करती है कि बेटियां अगर ठान लें, तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता।




