
महिलाओं की समस्याओं पर नवादा में अहम बैठक, ‘माई बहन मान योजना’ की दी गई जानकारी
नवादा। अलका लांबा जी के निर्देशानुसार नवादा ज़िले में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नेशनल ऑब्जर्वर श्रीमती शमा शेख एवं नवादा जिला अध्यक्ष श्री सतीश कुमार जी ने की। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं सामने रखीं।
इस अवसर पर महिलाओं से संवाद करते हुए श्रीमती शमा शेख ने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को दूर करना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भूमिका सिर्फ घर तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज निर्माण की रीढ़ हैं।
बैठक में ‘माई बहन मान योजना’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। योजना के तहत, सरकार बनने के बाद प्रत्येक महिला को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से हर महीने ₹2500 सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है।
जिला अध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने बताया कि पार्टी की ओर से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तक भी इन योजनाओं की जानकारी पहुंचे और वे इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान का संकल्प है।
बैठक में मौजूद महिलाओं ने इस योजना का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे उन्हें आर्थिक मजबूती के साथ-साथ समाज में सम्मान भी मिलेगा।



