
मवेशी सामने आने से तेज रफ्तार कार हुई सड़क हादसे का शिकार
कार में सवार दो व्यक्ति हुए घायल 108 से पहुंचाया अस्पताल
(हरिसिंह चौहान )डीडवाना जिले के नजदीकी ग्राम दौलतपुरा तिराहे पर एक अल्टो कार सड़क हादसे का शिकार हो गई।मवेशी अचानक सामने आने की वजह से यह तेज रफ्तार कार सड़क हादसे का शिकार हुई।जिसमें कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाकर उनका उपचार जारी कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार अल्टो कार में सवार दो व्यक्ति नवरत्न पुत्र मानाराम उम्र 35 साल गमेंरलाल पुत्र मांगीलाल उम्र 36 साल निवासी जोधपुर जिला अपनी कार से सीकर से जोधपुर के ओर जा रहे थे।इसी दौरान दौलतपुरा तिराहे के पास में तेज रफ्तार कार होने की वजह से अचानक मवेशी सामने आ गया। जिसकी वजह से कार मवेशी की टक्कर हो गई।जिसमें मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।और कार में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए।घायलों की सूचना लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी।जिस पर 108 के पायलट राकेश बिजारणियां ईएमटी राकेश सैनी तुरंत 108 लेकर पहुंचे। दोनों घायलों को राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाकर उनका प्राथमिक उपचार जारी करवाया।



