
डॉक्टर चांपावत के चिकित्सा अधिकारी में चयन होने पर रावणा राजपूत समाज ने किया सम्मान
(हरिसिंह चौहान)डीडवाना।डॉ. प्रियंका चांपावत का मेडिकल ऑफिसर चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन होने पर समाज के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा साफा गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया।इस उपलक्ष में प्रियंका के पिताजी भंवरसिंह चांपावत का मुंह मीठा करवाकर साफा पहनाकर स्वागत किया।साथ ही डॉ. की माताजी को भी शाल ओढ़कर सम्मान किया गया।छोटे से गांव की बेटी ने इस पद पर नियुक्ति पाकर छोटे से गांव बरड़वा का नाम रोशन किया।जो यहां की समाज की बेटियों के लिए प्रेरणास्पद संदेश मिला है।सभी समाजबंधु इनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना करते हैं।तहसील अध्यक्ष प्रदीपसिंह ने बताया कि बेटियां देश में हर भूमिका को निभाने में आगे आ रही हैं।इस उपलक्ष पर तहसील अध्यक्ष प्रदीपसिंह चांदावत जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह कापड़ौद रामनिवाससिंह भाटी युवाध्यक्ष दिलीपसिंह गौड गुमानसिंह गोगावत रमेशसिंह पंवार भवानीसिंह गोगावत गिरधारीसिंह भाटी हरिसिंह चौहान गोरधनसिंह डीडवाना पूर्णसिंह दीपेंद्रसिंह आदि उपस्थित रहें।



