खेलराजस्थानराज्य

हैंडबॉल खिलाड़ी तनवीर पडीहार का किया जोरदार स्वागत: अस्पताल चौराहे से रहमान गेट तक निकली विशाल वाहन रैली

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक किया हासिल : खिलाड़ी के डीडवाना पहुंचने पर महिलाओं ने गाए राजस्थानी गीत

हैंडबॉल खिलाड़ी तनवीर पडीहार का किया जोरदार स्वागत: अस्पताल चौराहे से रहमान गेट तक निकली विशाल वाहन रैली


भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक किया हासिल : खिलाड़ी के डीडवाना पहुंचने पर महिलाओं ने गाए राजस्थानी गीत


(हरिसिंह चौहान)डीडवाना जिला मुख्यालय पर स्थित मारवाड़ स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी तनवीर पडीहार ने वह कारनामा कर दिखाया है। जो कारनामा आज का हर युवा खिलाड़ी करना चाहता है।तनवीर ने भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए,हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर डीडवाना का नाम रोशन किया है,तनवीर के कांस्य पदक जीतकर डीडवाना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है,और एक भव्य वाहन रैली का आयोजन भी किया गया है। वही मातृ शक्ति के द्वारा खिलाड़ी के डीडवाना पहुंचने पर मंगल गीत गाकर भी उनका स्वागत सत्कार किया गया।आप को बता दे कि पेरिस वर्ल्ड कप एवं पार्टिल वर्ल्ड कप स्वीडन 2025 में भारतीय हैंडबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटने पर खिलाड़ी तनवीर पड़िहार एव कोच राहुल भाकर का अस्पताल चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।यह स्वागत मारवाड़ स्पोर्ट्स अकादमी के डॉक्टर सोहन चौधरी उनकी टीम के द्वारा किया गया,वहीं आमजन समाजसेवी भामाशाहों के द्वारा भी स्वागत किया गया। जिसमें योगेश लाल शर्मा भाजपा नेता श्याम प्रताप सिंह राठौड़ रामाकिशन खीचड़ के द्वारा भी तनवीर को माला साफा पहनाकर राहुल भाकर को माला पहनाकर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वही स्वागत कार्यक्रम के पश्चात देशभक्ति गीतों के साथ में एक विशाल वाहन रैली का आयोजन भी किया गया।यह वाहन रैली अस्पताल चौराहे से आरंभ हुई।जहां कोच खिलाड़ी को ओपन जीप में बैठाकर भारत माता की जयकारों के साथ में रैली निकाली गई।जो रैली फवारा सर्किल बस स्टैंड चुंगी चौक की होते हुए रहमान गेट के पास जाकर संपूर्ण हुई,जहां पर एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।एक बार फिर कोच खिलाड़ी एवं मारवाड़ स्पोर्ट अकादमी के डॉक्टर सोहन चौधरी का स्वागत अभिनंदन तनवीर के परिजनों के द्वारा किया गया।

मारवाड़ स्पोर्ट्स अकादमी के डॉक्टर सोहन चौधरी ने कहा 2022 से तनवीर अकादमी में प्रैक्टिस कर रहा है, अभी जूनियर अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पेरिस वर्ल्ड कप एवं पार्टिल वर्ल्ड कप स्वीडन 2025 खेलकर आए हैं,वहां पर तनवीर ने दो मैचों में बेस्ट गोल कीपर का खिताब हासिल किया यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है,एव आने वाले समय में इंडिया की हेडबॉल टीम जो है,इनके अनुभवों से तैयार होगे आगे जाएगी,तो गोल्ड मेडल लेकर वापस आएगी।

कोच राहुल भाकर ने कहा तनवीर राजस्थान टीम का खिलाड़ी है,जिसका इंडिया टीम में सलेक्शन हुआ एवं इंडिया टीम में कोच की भूमिका निभाते हुए पेरिस वर्ल्ड कप एवं पार्टिल वर्ल्ड कप स्वीडन खेलने के लिए गए थे,टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तनवीर ने भी गोलकीपिंग में अपनी अच्छी भूमिका निभाई एवं दो मैचों में तनवीर को बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला है,एव डीडवाना पहुंचने पर सभी ने भव्य स्वागत किया है।

खिलाड़ी तनवीर पडीहार ने कहा मेरी जीत का श्रेय मारवाड़ स्पोर्ट्स अकादमी के डॉक्टर सोहन चौधरी को देना चाहूंगा। 2022 अकादमी में ज्वाइन हुआ हूं और यही से मैंने तैयारी की है। पहले नेशनल खेला है अब इंटरनेशनल खेला है, बहुत ही खुशी का पल है कि भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button