पुलिस का प्रातः कालीन सघन नाकाबंदी अभियान : सुबह 4:00 से 6:00 बजे तक चला अभियान
एसपी के निर्देशन में जिलेभर में एक साथ नाकाबंदी कर सख्त कार्रवाई।
गाड़ियों के आगे लगे खुलवाए बंपर उतरवाई ब्लैक फिल्म हटवाए सायरन
हरिसिंह चौहान डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में लगातार जिले के समस्त थाना अधिकारियों के द्वारा थाना पुलिस के द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। प्रत्येक जगह नाकाबंदी लगाकर यह कार्रवाई की जा रही है।लगातार जिले में कार्रवाई की जा रही है।ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके प्रत्येक थाना क्षेत्र में नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत पुलिस का प्रातः कालीन सघन नाकाबंदी अभियान चला है।यह अभियान सुबह 4:00 से 6:00 बजे तक चला है।

जिसमें विभिन्न वाहनों पर कार्रवाई की गई है।कार्रवाई करते हुए कई चालान भी बनाए गए हैं।एव वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई है।कार्रवाई के तहत जिन वाहनों के आगे जानलेवा बंपर लगे हुए हैं।उन बंपर को उतरवाया गया है।उन वाहन चालकों से समझाइस की गई है।साथ ही गाड़ियों पर लगी ब्लैक फिल्में भी उतरवाई गई है।ब्लैक फिल्में उतरवाने के साथ में जिन गाड़ियों के पुलिस के सायरन लगे हुए हैं।उनसे भी वह सायरन खुलवाए गए हैं।उन्हें समझाइस के माध्यम से बताया गया है।इस तरह की गतिविधियां न करें। यह कानून की धाराओं का उल्लंघन करती है।वहीं पुलिस के द्वारा सीट बेल्ट लगाने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने मोबाइल पर बात करते समय वाहन नहीं चलाने सहित ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भी बनाए हैं।जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में 2 घंटे का नाकाबंदी अभियान चला है।जिसके तहत कई कारवाई की है।इस कार्रवाई में काली फिल्म लगे हुए 38 वाहनों के चालान बनाए गए।इसी तरह बिना नंबर प्लेट के 46 बिना हेलमेट 5 बिना सीट बेल्ट 13 सहित 102 चालान बनाते हुए।2 वाहनों को जप्त करने की कारवाई पुलिस के द्वारा की गई है।



