
आसरवा से सीकर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू :मनाना में चालक – परिचालक का स्वागत
राजवीर सिंह मनाना/मकराना// रोडवेज की बस सेवा का शुभारंभ हुआ। बस जैसे ही मनाना पहुंची तो ग्रामीणों ने पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में चालक महावीर सिंह और परिचालक का साफा पहनाकर, फूल-मालाओं से स्वागत किया।
ग्रामीणों ने बताया कि सीकर के लिए सीधी बस सेवा के अभाव में वर्षों से लोगों को निजी वाहनों या अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। नई बस सेवा से आमजन, विद्यार्थी, व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों को अब सीधा और सुविधाजनक यातायात साधन मिलेगा। कार्यक्रम में प्रदीप सेन, बनवारी व्यास, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुरेश टेलर, जगदीश बिश्नोई, हरीश व्यास, लीलाधर लखारा, एडवोकेट पवन व्यास , महेंद्र गिरी, पुनीत लखारा, रामनिवास, शिंभू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



