
बागड़ी कंप्यूटर सेंटर में धूमधाम से मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह
ध्वजारोहण राष्ट्रीय गान के साथ में आयोजित हुआ कार्यक्रम
छात्र-छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक देश भक्ति राजस्थानी गीतों पर अपनी प्रस्तुति
डीडवाना शहर के पुराने पंडित जी के अस्पताल के पास में स्थित बागड़ी कंप्यूटर सेंटर के तत्वाधान में 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम हर उल्लास के साथ में मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ में राष्ट्रगान के पश्चात सरस्वती वंदना करते हुए विधिपूर्वक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।छात्र छात्रों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम समाजसेवी सलीम खान पठान पत्रकार गोविंद लाल सैनी हरि सिंह चौहान सेंटर संचालक दुर्गा दत्त बागड़ी के द्वारा झंडा रोहण किया गया। झंडारोहण के पश्चात राष्ट्र गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि महेंद्र पवार बजरंग सैनी हुकमा राम गढ़वाल अजीज खान सहित अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर तिलक लगाकर मंत्र उच्चारण के साथ में पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में सेंटर के छात्र छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर राजस्थानी गीतों पर ट्रेडिंग में चल रहे।मारवाड़ी सॉन्ग पर हिंदी फिल्मी गानों पर एक से बढ़कर एक शानदार रंगारंग प्रस्तुति दी गई। वही कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का माला पहनाकर उनका अतिथि सत्कार किया गया। बड़े ही धूमधाम के साथ में स्वतंत्रता दिवस का समारोह मनाया गया।सेंटर संचालक दुर्गादास बागड़ी के द्वारा पहुंचे।सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।एवं छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए।सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम समापन की घोषणा की वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



