
राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी के जन्मदिवस के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं ने स्वागत
हर्षित अग्रवाल (कुचामन सिटी)//भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के द्वारा नावां विधायक तथा राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यालय मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें राज्यमंत्री सम्मिलित हुए तथा सर्व प्रथम भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष, पालिका अध्यक्ष, विधायक स्वर्गीय श्री हरीश चंद्र कुमावत को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई इस अवसर पर राज्यमंत्री का भाजपा कार्यालय के प्रमुख कर्मचारी और कार्यकर्ता मातादीन वाल्मीकि और आनंद शर्मा ने माल्यार्पण तथा साफा बंधन करके अभिनंदन किया साथ में पूर्व जिला महामंत्री गोविंद कुमावत,मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत कमल दादा पहाड़िया महामंत्री जसराज खुड़ीवाल,राजेंद्र सिंह,सुशील काबरा आनंद व्यास किशन गुर्जर छीतरमल कुमावत राजेंदर सिंह प्रेममपुरा खेताराम सिसोदिया जिला पदाधिकारी बरखा जेन गोरूराम कुमावत,सुरेश सिखवाल, नंदा राम बुगालिया हेमंत पारीक अयूब शेख ओमप्रकाश सेन नथमल शर्मा सुनील चावला आकाश जैन मनोज स्नेही ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमल राजोरिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर कुमावत मुकेश कुमावत शेखर कड़वा भंवरलाल चावला भैरूराम कुमावत रमेश चावला संदीप जैन आकाश जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,राज्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया था कहा कि हम सब को स्वर्गीय हरीश जी के पदचिन्हों पर चलना है कार्यक्रम के अंत में बाबूलाल कुमावत ने सभी भाजपाइयों का आभार व्यक्त किया इसके पश्चात सभी गौ शाला बीड,शाकम्बरी माता मंदिर,नली का बालाजी मंदिर पहुंचे जहां पर विकास समिति तथा अन्य संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया



