राजस्थानराज्य

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है : श्री श्याम संकीर्तन में खाटूश्यामजी का लगा दरबार, भजनों पर भावविभोर हुए श्रद्धालु

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है………..


श्री श्याम संकीर्तन में खाटूश्यामजी का लगा दरबार, भजनों पर भावविभोर हुए श्रद्धालु


राजगढ़(अलवर)रामरतन मीणा। कस्बे के ख्वास का बाग बड़ी गुवाड़ी में श्री श्याम मित्र मंडल बड़ी गुवाड़ी के तत्वावधान में प्रथम श्री श्याम जागरण का आयोजन बुधवार को हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल बड़ी गुवाड़ी के कल्याण सहाय सैनी ने बताया कि संकीर्तन का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर व बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ अलवर के मनोज लाड़ला ने गणेश वंदना, हनुमान स्तुति व गुरु वंदना के साथ किया। इस दौरान उन्होंने श्याम थारी चौखट पर आया हूं में हार के भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में लक्षिता आर्ट ग्रुप तिजारा की ओर से राधा-कृष्ण की अलौकिक सजीव झांकी, कृष्ण सुदामा मिलन तथा हनुमान जी की झांकी सजाई गई। संकीर्तन में राजगढ़ के भजन प्रवाहक सरदार सुरजीत सिंह ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को ताली बजाने पर मजबुर कर दिया। उन्होंने नजर ना लग जाये, तेरे मोटे-मोटे नयन, सांसों का बनाकर हार बाबा को चढ़ा दूं, साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा आदि भजन सुनाकर सब नाचने पर मजबुर कर दिया। संकीर्तन में कानपुर के विकास अग्रवाल ने खाटू बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या है, हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है आदि भजन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कीर्तन समापन पर महाआरती की गई। आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन हारे का सहारा मित्र मंडल के राजकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान भगवान सहाय सैनी, जीतू सैनी, घनश्याम सैनी, रोहित सैनी, राहुल सैनी, मुकुल बड़ाया, महेश खण्डेलवाल, राकेश सैनी, सोनू सैनी, विमला देवी, धर्मचंद सैनी, जितेंद्र सैनी, राजेश सैनी, मुन्ना लखपति, गिर्राज मैदानी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इत्र वर्षा व पुष्प वर्षा से भक्तिमय हुआ माहौल

श्री श्याम संकीर्तन में बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाकर फुलों से श्रृंगार किया गया। इस दौरान इत्र वर्षा व पुष्प वर्षा से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। संकीर्तन में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमकर माहौल को भक्तिमय बना दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button